हिन्दी भाषी भारतीयों पर हमला चिन्तनीय: डॉ.अरविन्द यादव

शेयर करे

ठेकमा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अरविंद यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित पवार को पत्र लिखकर हिंदी भाषी भारतीयों पर हमला करने वालो पर रासुका लगाने की मांग की।
महाराष्ट्र में हिंदीभाषी लोगों पर हो रहे हमलों को लेकर एनसीपी पिछड़ा मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अरविंद कुमार यादव ने गहरी चिंता जताई है। उन्होंने एनसीपी अध्यक्ष एवं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को पत्र लिखकर विरोध दर्ज किया है। पत्र में डॉ. यादव ने कहा कि महाराष्ट्र जैसे प्रगतिशील राज्य में इस प्रकार की घटनाएं न केवल संविधान के खिलाफ हैं, बल्कि इससे पार्टी की छवि भी प्रभावित हो रही है तथा महाराष्ट्र के सभ्य व सम्मानित निवासियों पर देश के दूसरे राज्यों में हमले होना भी शुरू हो गए हैं जो गंभीर चिंता का विषय है।
डॉ.अरविंद ने चेताया कि यदि ऐसे हमलों पर रोक नहीं लगी, तो इससे पार्टी को उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में संगठन विस्तार और जनसमर्थन हासिल करने में मुश्किलें आएंगी। उन्होंने अजित पवार से मांग की कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो और हिंदी भाषी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। डॉ. यादव ने कहा कि एनसीपी सभी वर्गों की पार्टी है और ऐसी घटनाओं से उसकी मूल विचारधारा कमजोर होगी।
रिपोर्ट-एमके राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *