पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आजमगढ़ मंडल के जनपदों में एंटी टेरर स्क्वायर द्वारा देर रात तक हुई एक साथ छापेमारी से मंडल के जनपदों में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि यह जानकारी पुलिस विभाग से दूर है। इस संबंध में लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।
अयोध्या में राम मंदिर पर हमले की साजिश कर रहे संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी और पूछताछ के बाद से एटीएस द्वारा आजमगढ़ जनपद में कई ठिकानों पर छापेमारी की गई। इसके बाद एटीएस टीम ने मऊ और बलिया जिले में भी पहुंचकर छापेमारी की। इस छापेमारी में अब तक पांच संदिग्धों को उठाने के बाद पूछताछ करने की बात सामने आ रही है। बलिया जिले के सुखपुरा तथा अन्य थानों में छापेमारी की गई जहां से तीन युवकों को उठाया गया है। दोनों जनपदों से कुल पांच लोगों को उठाने की बात सामने आई है। इस मामले पर स्थानीय प्रशासन कुछ भी बताने से इनकार कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक पूर्वांचल के कुछ युवा पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के संपर्क में है। जिसको लेकर एटीएस टीम द्वारा युवाओं की तलाश की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में यूपी एटीएस को अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।
रिपोर्ट-बबलू राय