पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज थाना अंतर्गत बिलरियागंज कस्बे में स्थित यूबीआई की शाखा में बृहस्पतिवार को दोपहर में एकाएक एटीएस की टीम पहुंचने पर हड़कंप की स्थिति हो गई। एटीएस टीम ने वहां पहुंचकर आधार कार्ड बना रहे लगभग तीन से चार की संख्या में युवकों को साथ में लेकर चली गई। साथ ही उनके लैपटॉप और आधार कार्ड बनाने से संबंधित सारे उपकरणों को भी लेकर अपने साथ चली गई। पूरा मामला क्या है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। इस बाबत यूबीआई के शाखा प्रबंधक से वार्ता की गई लेकिन एटीएस टीम द्वारा इस मामले में शाखा प्रबंधक को भी कोई जानकारी नहीं दी गई थी। इस बाबत बिलरियागंज थानाध्यक्ष से वार्ता की गई तो उन्हें भी कोई खास जानकारी इसके बारे में नहीं थी। अब हकीकत में क्या मामला है यह तो एटीएस टीम ही जान रही होगी लेकिन यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा बना हुआ है।
रिपोर्ट-बबलू राय