आजादी के जश्न में डूबा अतरौलिया क्षेत्र

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आजादी के 78वंे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरकारी भवनों व शिक्षण संस्थानों में बड़े शान से तिरंगा फहराकर हर्षाेल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। मदिया पार स्थित शहीद उपवन में 1962 भारत चीन युद्ध के महानायक रहे शहीद भगवती प्रसाद सिंह की आदम कद प्रतिमा पर एसडीएम बूढ़नपुर राजीव बैठा व क्षेत्राधिकारी किरण पाल सिंह ने शहीद को पुष्प अर्पित करते हुए तिरंगा फहराया। इस अवसर पर शहीद भगवती सिंह की एकमात्र पुत्री सुदामा देवी भी मौजूद रही।
पटेल चौक पर समाजसेवी शिव मूर्ति सिंह व पूर्व फौजी शिवप्रसाद सिंह द्वारा तिरंगा फहराया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया पर स्वास्थ्य अधीक्षक डा.सलाहुद्दीन खान तथा 100 सैया संयुक्त चिकित्सालय में स्वास्थ्य अधीक्षक डा.एसके ध्रुव के नेतृत्व में ध्वजारोहण किया गया। विकासखंड कार्यालय पर ब्लाक प्रमुख चंद्रशेखर यादव ने ध्वजारोहण किया गया। नगर पंचायत कार्यालय में अधिशासी अधिकारी डॉ.लव कुमार मिश्र व नगर अध्यक्ष सुभाष चंद्र जायसवाल ने झंडा रोहण किया। क्षेत्र के प्रमुख विद्यालयांे पटेल मेमोरियल इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, आरएस कन्वेंट स्कूल, एमपी मेमोरियल चिल्ड्रेन स्कूल पर ध्वजारोहण किया गया। थाना परिसर में थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह नेें तिरंगा फहराया। राणा प्रताप पब्लिक स्कूल सरैया पौहारी में मैनेजर अविनाश सिंह ने झंडा रोहण किया। बीएचएस हॉस्पिटल एवं नर्सिंग कॉलेज गोविंदपुर अतरौलिया में सीईओ डॉ.वर्तिका सिंह के नेतृत्व में लगभग 100 मीटर लंबा तिरंगा यात्रा निकाला गया जो परमेश्वरपुर से चलकर मदियापार मोड पर समाप्त हुआ। मेडिकल की छात्राओं ने जागरूकता के माध्यम से गगन भेदी देश भक्ति नारे भी लगाए।
रिपोर्ट- आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *