अतरौलिया आजमगढ (सृष्टिमीडिया़)। स्थानीय नगर पंचायत के गोला बाजार में लगातार पांचवी बार निर्वाचित नगर अध्यक्ष सुभाष चंद जायसवाल को उपजिलाधिकारी बूढ़नपुर नवीन प्रसाद ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेने के बाद सुभाष चन्द्र जायसवाल ने नगर के निर्वाचित 4 सभासदों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
सुभाष चन्द्र जायसवाल ने कहा कि अतरौलिया नगर पंचायत हमारे लिए एक परिवार की तरह है। अतरौलिया की जनता ने हमको जो महत्वपूर्ण अवसर दिया है मैं सदैव इनका आभारी हूं। मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बलराम यादव ने कहा कि अतरौलिया हम लोगों की पहचान है और यहां के लोगों से हमारा पीढ़ी-दर-पीढ़ी का नाता है। उन्होंने कहा कि इस मौके पर मै भी एक शपथ लेता हूं कि नगर के किसी भी ब्यक्ति का पैसे के अभाव में इलाज नहीं रुकेगा, चाहे इलाज की वह राशि कितनी भी बड़ी क्यांे न हो। इस शपथ ग्रहण समारोह का संचालन बर्मन यादव ने किया।
रिपोर्ट-आशीष निषाद