अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विधानसभा क्षेत्र को वृहस्पतिवार को यातायात के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण सौगात मिली जब यहां से चार नई रोडवेज बस सेवाओं की शुरुआत की गई। पंचायती राज मंत्री एवं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के प्रयासों से यह सुविधा संभव हो सकी।
इन बस सेवाओं का विधिवत शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इससे क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों, विशेष रूप से छात्रों, मजदूरों और दैनिक यात्रियों को सीधा, सस्ता और सुविधाजनक परिवहन साधन उपलब्ध हो सकेगा।
इस अवसर पर सुभासपा के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार गुप्ता, राधिका पटेल, लक्ष्मी राजभर, दीपक सिंह, राकेश गौड़, राजेंद्र पटेल, गजराज राजभर, कुलदीप एवं रमाशंकर राजभर शामिल थे।
राजकुमार गुप्ता ने इसे जनता के लिए समर्पित एक बड़ा कदम बताया और प्रदेश के मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह पहल क्षेत्रीय विकास को गति देने के साथ-साथ ग्रामीण संपर्क व्यवस्था को सशक्त बनाएगी। स्थानीय जनता ने भी इस नई सुविधा का स्वागत करते हुए मंत्री ओम प्रकाश राजभर के प्रति आभार व्यक्त किया।
इनसेट–
इन रूट पर चलेंगी बसें
अतरौलिया (आजमगढ़)। बसों के संचालन के लिए रूट निर्धारित किया गया है जिसके तहत भवनाथपुर, मीरपुर, चनैता, अतरौलिया। अभयपुर, मेहियापर, पिपरिया धर्मशाला, हठगोबिंद, पासीपुर आजमगढ़। शाहपुर, बसही बाजार, कुशमहरा, सुखीपुर, निजामाबाद, महुलीघाट, हरबंशपुर, आजमगढ़। एदीलपुर, बढया बाजार, बिलारी, मदियापार, अतरौलिया।
रिपोर्ट-आशीष निषाद