अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। किसानों की मेहनत और सामूहिक प्रयासों को देशभर में पहचान मिली है। अतरौलिया फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, ग्राम कनैला, अतरौलिया को राष्ट्रीय कृषि विक्रम-2025 अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें ट्रांसफॉर्मिंग एग्रीकल्चर फॉर ए सिक्योर विकसित भारत कार्यक्रम के अंतर्गत देश के सर्वश्रेष्ठ एफपीओ के रूप में प्राप्त हुआ।
नई दिल्ली में आयोजित समारोह में भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल द्वारा प्रदान किया गया। समारोह में कृषि क्षेत्र के कई विशेषज्ञ, अधिकारी और देशभर के एफपीओ प्रतिनिधि उपस्थित थे। यह सम्मान अतरौलिया एफपीओ के उत्कृष्ट संचालन, किसानों की आय में वृद्धि, आधुनिक कृषि तकनीकों के सफल प्रयोग, और क्षेत्रीय स्तर पर कृषि विकास को नई दिशा देने के प्रयासों को मान्यता देता है। एफपीओ ने न केवल किसानों को एक मंच पर संगठित किया, बल्कि विपणन, भंडारण, बीज व उर्वरक की उपलब्धता और प्रशिक्षण के माध्यम से उन्हें आत्मनिर्भर भी बनाया। अतरौलिया एफपीओ के निदेशकों ने इस सम्मान के लिए सभी किसानों, नाबार्ड, कृषि विभाग आजमगढ़ और अन्य सहयोगी संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि पूरे जनपद के लिए गर्व की बात है और भविष्य में किसान हित में कार्य और तेज़ी से जारी रहेंगे। इस उपलब्धि से प्रेरित होकर जिले के अन्य किसान संगठनों और एफपीओ को भी नई ऊर्जा मिलेगी। कृषि क्षेत्र में यह एक नई क्रांति का संकेत है जिसमें ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की अपार संभावनाएं हैं।
रिपोर्ट-आशीष निषाद