अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती पर उत्तर प्रदेश विधान भवन, लखनऊ में आयोजित किसान सम्मान दिवस के अवसर पर जनपद के अतरौलिया फ़ॉर्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड को प्रदेश के श्रेष्ठतम एफ़पीओ की केटेगरी में राज्य स्तरीय तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। यह पुरस्कार उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मत्स्य पालन मंत्री संजय निषाद व कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख द्वारा एफ़पीओ के प्रबंध निदेशक रजनी कान्त पाण्डेय को दिया गया। एफ़पीओ को पुरस्कार के रूप में प्रशस्ति पत्र और 50 हजार रुपये की धनराशि प्राप्त हुई। उक्त एफ़पीओ जनपद के अतरौलिया विकास खंड के ग्राम कनैला में कृषि उपकरण नवाचारों व कृषि उत्पाद के मूल्य संवर्धन पर लगातार कार्य कर रहा है जिससे क्षेत्र के सैकड़ों किसान परिवार लाभान्वित हो रहे हैं। एफपीओ की इस उपलब्धि पर किसानों में खुशी व्याप्त है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद