पुरानी पेंशन बहाली के लिए अटेवा ने सांसद को सौंपा ज्ञापन

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। एक मात्र मांग पुरानी पेंशन बहाली के लिए सतत् संघर्ष संगठन ऑल टीचर्स एंड इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन-अटेवा के पदाधिकारियों ने सांसद धर्मेंद्र यादव को पुरानी पेंशन बहाली से संबंधित एक ज्ञापन सौंपकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की।
सांसद धर्मेंद्र यादव ने बताया कि हमारी पार्टी पुरानी पेंशन बहाली के पक्ष में है तथा पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर शिक्षक, कर्मचारियों, अधिकारियों तथा देश के पैरामिलिट्री जवानों की इस समस्या से अवगत कराया जाएगा। आगामी संसद सत्र में इस मुद्दे को पुरजोर तरीकों से उठाया जाएगा।
अटेवा आजमगढ़ इकाई के जिलाध्यक्ष सुभाष चन्द यादव ने बताया कि पुरानी पेंशन की लड़ाई अटेवा पूरे देश में नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम- एनएमओपीएस के बैनर तले मजबूती से लड़ रहा है। हमारे संघर्षों का परिणाम रहा कि राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड हिमाचल प्रदेश, पंजाब, सिक्किम, आदि कई आदि राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल हुई है।
जिला महामंत्री रामजी वर्मा ने बताया कि एनपीएस तथा यूपीएस जैसी पेंशन योजनाओं को देश के शिक्षक, कर्मचारियों, अधिकारियों ने नकार दिया है। देश के सभी सांसदों को पुरानी पेंशन बहाली के लिए 5 मार्च तक ज्ञापन दिया जाएगा और उनसे प्रधानमंत्री को संबोधित पत्र लिखने के लिए निवेदन किया जाएगा। आगामी एक अप्रैल को पूरे देश के शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी अपने कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर एनपीएस तथा यूपीएस का विरोध जताएंगे। पुरानी पेंशन योजना बहाल न किए जाने पर एक मई मजदूर दिवस के दिन नई दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना देकर एनपीएस, यूपीएस को समाप्त कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग करेंगे।
ज्ञापन देने वालों में कन्हैया लाल विश्वकर्मा, मनोज मौर्य, ओंकार सिंह, घनश्याम यादव, बैजनाथ कन्नौजिया, राकेश यादव, दीपक, संजय यादव, बद्री प्रसाद गुप्ता, गुलाब चौरसिया, अजय मौर्या आदि शामिल हैं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *