आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुरानी पेंशन बहाली के लिए सतत् संघर्षरत संगठन अटेवा के पदाधिकारियों की बैठक हाफिजपुर स्थित शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज में हुई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुभाष चन्द यादव तथा संचालन जिला संगठन मंत्री ओंकार सिंह एवं घनश्याम यादव ने संयुक्त रूप से किया।
मंडलीय मंत्री राजेश सिंह ने बताया कि अटेवा पूरे देश में अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष पेंशन पुरुष विजय बंधु के नेतृत्व में लगातार पुरानी पेंशन के लिए आवाज उठा रहा है। एनपीएस निजीकरण, यूपीएस तथा विद्यालय मर्जर के खिलाफ लगातार जिले भर के शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी आंदोलित हैं। जिला महामंत्री डॉ.रामजी वर्मा ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए आगामी एक अगस्त को जिला मुख्यालय पर जिले भर के शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारियों द्वारा ओपीएस लागू करो, एनपीएस यूपीएस निजीकरण रोष मार्च निकाला जाएगा।
जिला मंत्री बैजनाथ कन्नौजिया ने बताया कि पुरानी पेंशन की बहाली न होने पर 5 सितंबर, शिक्षक दिवस के दिन ओपीएस के लिए जिले भर के शिक्षक, कर्मचारियों द्वारा सामूहिक उपवास किया जाएगा।
बैठक को आईटी सेल प्रभारी बद्री प्रसाद गुप्ता, जिला पर्यवेक्षक विद्यासागर पटेल, ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष तथा अटेवा के जिला उपाध्यक्ष सीपी यादव, रिजवाना खातून, महेंद्र राम मृदुल ने भी संबोधित किया।
इस मौके पर पन्नालाल यादव, अजय मौर्य, सतीश पटेल, ब्रजेंद्र शर्मा, मनोज मौर्य, कन्हैया लाल विश्वकर्मा, दिनेश यादव, सूर्यभान सिंह, प्रवीण राय, संजय यादव, सैफुल्लाह, ओपी मौर्य, रामप्रताप यादव, नंदलाल, गुलाब चौरसिया, नवल किशोर आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार