माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर के शिवा जी मेन चौक पर अटल जी की जयंती के अवसर पर रविवार को भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आंसू द्वारा अटल रैन बसेरे का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन फूलपुर पवई विधान सभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी राम सूरत राजभर ने फीता काट कर किया।
रामसूरत राजभर ने कहा कि सुजीत जायसवाल आंसू द्वारा लगातार पांच वर्ष से अपने खर्चे से ठंड के मौसम में रैन बसेरा खोला जाता है। इसकी जितनी प्रशंसा की जाय कम है। अटल जी जीवन पर्यंत गरीब असहाय की सेवा में लगे रहे। इस तरह का पुनीत कार्य उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि है। इस अवसर पर भाजपा के माहुल नगर संयोजक विष्णु कांत पांडेय, विक्रांत पांडेय, राममिलन अग्रहरी, राहुल गुप्ता, राज बहादुर यादव, राम मिलन अग्रहरी, सलमान कुरैशी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-श्यामसिंह