रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भाजपा जिला महामंत्री डा.शैलेन्द्र नाथ यादव ने सचिन यादव की मौत के मामले मंे पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। भाजपा नेता ने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ सभी हैं। मामले में पुलिस जांच कर रही है। भाजपा के और भी प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ितों से भेंट कर ढांढ़स बंधाया और हर संभव परिवार के मदद का आश्वासन दिया है। प्रदेश में कानून का राज है। कहा कि इसे राजनीतिक रुप देने की कोशिश गलत है। मामले में पूरी निष्पक्षता के साथ जांच और कार्रवाई की जायेगी। कहीं से भी पीड़ित परिवार के साथ अन्याय नहीं होगा।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा