आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भूमि की निशानदेही के बाद उसकी रिपोर्ट भेजने के लिए रिश्वत की मांग करने वाले बूढ़नपुर तहसील के कोयलसा क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक रामनयन यादव को निलंबन के बाद पदच्युत कर दिया गया। एसडीएम फूलपुर की आख्या के आधार पर डीएम ने यह कार्रवाई की है।
इस मामले में ईश्वरपुर पवनी गांव के सभाजीत ने तहसील बूढनपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर रामनयन यादव के विरुद्ध दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा था कि उनकी पत्नी आशा के नाम से पत्थर नसब हेतु दावा प्रस्तुत किया गया है। उसमें क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक द्वारा पूर्व में 4000 रुपये लेकर निशानदेही कर दिया गया, लेकिन निशानदेही पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु पुनः अतिरिक्त रुपये की मांग की जा रही है। प्रकरण की जांच एसडीएम फूलपुर को सौंपी गई।
एसडीएम फूलपुर की जांच आख्या के आधार पर जिलाधिकारी द्वारा उप्र सरकारी कर्मचारी (अनुशासन एवं अपील) नियमावली में निहित प्राविधिनों के अन्तर्गत रामनयन यादव राजस्व निरीक्षक (निलंबित) को सेवा से पदच्युत जो भविष्य में नियोजन से निरर्हित करता है, के दण्ड से दण्डित किया गया तथा उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर को निर्देशित किया गया कि रामनयन यादव के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराना सुनिश्चित करें।
रिपोर्ट-सुबास लाल