ठेकमा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय विकास खंड के मदनपुर गांव में ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित अमृत सरोवर का उद्घाटन अशोक भगत द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजना है कि प्रत्येक गांव में एक अमृत सरोवर बनाकर उसे संरक्षित किया जाए जिससे जल संरक्षण किया जा सके।
उन्हांेने कहा कि यह योजना राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है और इसे निर्मित कराने में ग्राम प्रधान एवं भाजपा जिला मंत्री प्रमोद राय ने अथक प्रयास किया है जो सराहना योग्य है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष लालगंज ऋषिकांत राय, प्रबंधक दीपक राय, बालमुकुंद, शशिकांत राय, रविकांत राय, रविंद्र राय, चंदबली यादव प्रधानाचार्य, भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष चौबे, मंडल अध्यक्ष बरदह बृजेश राय, विजय शंकर तिवारी, राहुल राय, अरुण उपाध्याय, महेंद्र राम, चंदू राम सरोज, दिनेश राय, दिवेश ओझा आदि उपस्थित रहे। आए हुए अतिथियों के प्रति प्रधान प्रमोद राय एवं रविकांत राय, शशिकांत राय ने आभार प्रकट किया।
रिपोर्ट-एमके राय