आशा कार्यकत्रियों ने धरना प्रदर्शन कर प्रभारी को ज्ञापन सौपा

शेयर करे

ठेकमा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आशा बहू कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष विभा राय के नेतृत्व में आजमगढ़ प्रदेश कमेटी के आव्हान पर सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश आशाओं व आशा संगीनियों की लगातार उपेक्षा करने के कारण कलम बंद हड़ताल की घोषणा की गई है।
आशा बहुओं ने अपने सम्बोधन में कहा सरकार द्वारा हमसे कुल 8 से 12 कार्यक्रमों में लगभग 75 प्रकार से ज्यादा कार्य करवाए जाते हैं पोर्टल बेस्ड कार्यों में हम आशाओं व संगीनियों की बदौलत उत्तर प्रदेश पूरे देश में नंबर एक पर हैं उसका परिणाम यह है कि 20 वर्षों में पहली बार हमारी बहनें दशहरा दीपावली करवा चौथ छठ पूजा आदि बड़े त्यौहार बिना पैसे की मनाई है सरकार द्वारा हम बहनों का 19 माह से टीवी आई दो वर्ष से आधार कार्ड का पैसा 4 माह से 75 से ज्यादा कार्यों का पैसा रोका गया है प्रदेश कमेटी के आह्वान पर हम वहनों का शत प्रतिशत समस्त रुका हुआ भुगतान न होने तक कलम बंद हड़ताल की घोषणा की जाती है साथ ही आजमगढ़ जनपद के जिला अधिकारी से अनुरोध है कि जनपद में जिन 38 आशाओं की सेवा समाप्ति की नोटिस जारी की गई है उसे पर पुनः विचार कर बहाल किया जाए।
रिपोर्ट-एमके राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *