आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आल इंडिया आशा बहु कार्यकत्री कल्याण सेवा समिति जिलाध्यक्ष आशा सिंह के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पहुंची सैकड़ों आशा कार्यकत्रियों ने सीएमओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। यही नहीं सीएमओ की कार्यशैली से नाराज आशाओं ने प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। डीएम को पत्रक साैंप कार्यवाही की मांग की।
मुख्यमंत्री को नामित पत्रक लालगंज जिलाध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव को सौंपकर आशाओं ने सीएमओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि सभी सीएचसी और पीएचसी पर कई माह का मानदेय बकाया है जिसमे आशाओं का टीवीआई का दो वर्ष का भुगतान, सभी आशा व संगिनी का मोबाइल रिचार्ज का भुगतान, प्रधानमंत्री मातृत्व बंदन योजना का समस्त संगीनियो का चार वर्ष का भुगतान और 15वें वित्त का जो भी भुगतान वित्तीय वर्ष 2022-23 में फेल हुआ है उसकी सूची सभी सीएचसी पीएचसी पर उपलब्ध कराई जाए और सभी मानदेय बकाया भुगतान किया जाय। साथ ही आशाओं और संगीनियों को राज्य कर्मचारी घोषित करने, समान कार्य का समान मानदेय देने, आंगनबाड़ी की तरह आशा और आशा संगिनी को एक मुस्त मानदेय सीधा खाते में देने, और 10 लाख का दुर्घटना मुआवजा देने व हम सभी को आयुष्मान भारत से जोड़ने की मांग की है। भाजपा जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने उनकी समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराने का आश्वासन दिया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार