आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आचार संहिता लागू होते ही जनपद में सियासी दलों के लगे पोस्टर बैनर उतरने लगे। जिला पंचायत के राज अधिकारी के आदेश पर हाट बाजार टोला मोहल्ला बैनर पोस्टर उतारने का सिलसिला शुरू हो गया। शनिवार को सहायक विकास अधिकारी पंचायत के आदेश के क्रम में विकास खंड पल्हनी के हाट और बाजार में लगे बैनर पोस्टर को ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा उतारा गयज्ञं सफाई कर्मियों ने करतालपुर चौराहा, भंवरनाथ मंदिर, हाफिजपुर चौराहा, बेलइसा मंडी, छतवारा बाजार आदि में लगे बैनर पोस्टर को हटाया गया। ग्रामीण सफाई कर्मचारी जिलाध्यक्ष सीपी यादव अपने साथियों के साथ बैनर उतारने में लगे रहे। इस मौके पर महादेव यादव, सत्येंद्र, रमेश, छोटेलाल, कमलेश कुमार, अशफाक आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल