आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मंगलवार को उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी दुर्गा शंकर मिश्रा से लोकभवन स्थित उनके कार्यालय पर मुलाकात कर उन्हे शार्प रिपोर्टर की पत्रिका भेंट की।
अरविन्द सिंह ने बताया कि यह मुलाकात पहले से तय थीं। हमारे पहुंचने से पहले ही वेटिंग एरिया में कुछ आईएएस और प्रभावशाली व्यक्ति उनसे मिलने को इंतजार में थें। अचानक से हमें भीतर बुलाया गया। यह देख थोड़ा आश्चर्य का भाव जरुर पैदा हुआ कि मुझसे पहले यहां बैठे मुलाक़ातियों में से मुझे पहले बुलाया गया। मेरे साथ वरिष्ठ पत्रकार आनंद सिंह भी थे। मैंने शार्प रिपोर्टरश् पत्रिका के आगामी विशेषांक के विषय-वस्तु और रुपरेखा को देखा, बहुत रिसर्च और मेहनत से बनाया है। बहुत प्रभावशाली अंक होगा। उन्होंने सलाह दिया -एक बार मुख्यमंत्री से भी आप मिल लें। आप के संपादन/प्रकाशन का यह प्रोजेक्ट और सार्थक और प्रमाणिक हो जाएगा। लोग इसे कोट करेंगे।
अरविन्द ने बताया कि चीफ सेक्रेटरी दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा – हमने प्रधानमंत्री के साथ भी काम किया है और अब मुख्यमंत्री के साथ काम कर रहे हैं, दोनों देश और समाज में परिवर्तन लाना चाहते हैं। सहजता और आत्मीयता से लगा ही नहीं कि हम उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े पद पर आसीन अधिकारी से बात कर रहे हैं। क्षेत्रीयता व आत्मीयता की अपनी भाषा और संस्कृति होती है। आज हमने उस मनोविज्ञान को सहजता से महसूस किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव