कलाकारों ने किया सीता हरण का मंचन

शेयर करे

रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अवंतिकापुरी धाम पर अवंतिका सामाजिक सेवा समिति द्वारा चल रहे रामलीला मंचन में सूर्पणखा की लक्ष्मण द्वारा नाक काटने से क्रोधित रावण माता सीता का हरण करता है वहीं मायावी मारिच का जंगल में राम बध कर देते हैं। सीता जी के हरण का करुण दृष्य रहा।
जंगल में राम लक्ष्मण कुटिया बनाकर रहते हैं। इसी बीच जंगल मंे विचरण करते रावण की बहन सूर्पणखा पहुंचती है। राम पर मोहित हो कर विवाह प्रस्ताव रखती है। राम लक्ष्मण के पास भेजते हैं। वादविवाद में अपने असली रुप में आ जाती है क्रोधित लक्ष्मण उसकी नाक काट देते हैं। रावण के महल पहुंच बदला लेने को कहती है जिस पर रावण मायावी मारिच को हिरण के रुप में भेजता है। हिरण देख सीता राम को उसे पाने को कहती हैं। हिरण जंगल की ओर जाता है। राम हिरण पर बाण चलाते हैं जिस पर हाय राम कह प्राण त्याग देता है। आवाज सुन सीता लक्ष्मण को राम के पीछे भेजती हैं। लक्ष्मण कुटिया के बाहर रेखा खींच जाते हैं। इधर मौका देख रावण साधू वेश में भिक्षा के नाम पर सीता का हरण कर लेता है। सीता जी करुणक्रंदन पुकारती है। मौके पर रविकांत यादव, प्रणधारी, अजय गुप्ता, हरिलाल, शक्ति यादव, संजू, विनोद, डबलू आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *