आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिला चिकित्सालय में ड्यूटी के दौरान एआरटी का डाटा मैनेजर नशे में धूत मिला। जिला अस्पताल में एआरटी का सेंटर बना हुआ है जहां पर एड्स से संबंधित मरीज आते हैं और उनकी जांच पड़ताल होती है लेकिन वहां सेंटर में देखने को मिला वहां का डाटा मैनेजर सोमव्रत गौतम दिन में ही ड्यूटी के दौरान दारू पीकर धूत था और जिस चेयर पर मरीजों को बैठाया जाता है उस पर बेसुध पड़ा हुआ था। और उससे कुछ पूछने पर वह अपशब्दों का प्रयोग कर रहा था। इस सम्बंध में मंडली जिला अस्पताल के सीएमएस (अधीक्षिका) ने बताया कि हमें इसकी जानकारी नहीं है और मैं जांच करा कर जो भी उचित होगी कार्रवाई करूंगी।
रिपोर्ट-बबलू राय