माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अहरौला कस्बे में 10 दिनों के अन्दर दूसरी बार गुरुवार की रात थाने से चंद कदम की दूरी पर मतलूबपुर कस्बे में खड़ी एक पिकअप गाड़ी को जला दिया गया। इस क्षेत्र में आगजनी की घटना नहीं थम रही है।
पिकअप पूर्व प्रधान के घर के सामने खड़ी थी जिसके जलने से सब्जी मंडी व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है। सब्जी मंडी इस समय उपद्रवियों का केंद्र बनी हुई है। बीते 10 दिनों के अंदर उपद्रवियों द्वारा दूसरी बार इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया।
गुरूवार की रात रामकिशुन सोनकर पुत्र जवाहिर सोनकर की पिकअप में अज्ञात लोगों द्वारा आग लगा दी गई। गाड़ी से उठती आग को देखकर गाड़ी के ड्राइवर को फोन के माध्यम से स्थानीय लोगों द्वारा सूचित किया गया। सूचना मिलने पर चालक द्वारा गाड़ी मालिक को सूचना दी गई। घटनास्थल पर धू-धू कर गाड़ी जल रही थी। यह अग्निकांड एक ही व्यक्ति के साथ दोबारा हुआ है जिससे इसका कारण पुरानी रंजिश माना जा रहा है। पीड़ित रामकिशुन सोनकर के अनुसार लगभग साल भर पहले इसी गाड़ी के चारों टायरों को बुरी तरीके से काट दिया गया था। उस समय पीड़ित द्वारा नामजद तहरीर देने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई बल्कि उल्टे पीड़ित के पांच परिजनों का ही शांति भंग में चालान कर दिया गया था। एक साल बाद फिर उसी पिकअप गाड़ी को आग लगा दी गई। पीड़ित द्वारा अहरौला थाने में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।
रिपोर्ट-श्यामसिंह