आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। थाना रौनापार व साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम ने सोशल मीडिया फेसबुक, इन्सटाग्राम, यूट्यूब पर अभद्र टिप्पणी एवं जान से मारनें की धमकी देनें वाले एक अभियुक्त को अमृतसर पंजाब से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। घटना में प्रयुक्त एक अदद मोबाइल फोन बरामद किया।
बीते 27 मई को वादिनी द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि मेरा लड़का रामनरायन उर्फ शिवा शुक्ला निवासी भदौरा मकरंद थाना रौनापार 14 मई को घर पर वादिनी को गाली गुप्ता दिया और अब जान मारने की धमकी की वीडियो फेसबुक, इस्टाग्राम व यूट्युब पर अपलोड कर रहा है और मुझे बदनाम कर रहा है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में थी।
पुलिस ने 17 जुलाई को बार-बार दबिश देने के बावजूद गिरफ्तार न होने पर न्यायालय आजमगढ़ से एनबीडब्लू प्राप्त कर तथा पुलिस उप महानिरीक्षक परिक्षेत्र आजमगढ़ से अनुमति लेकर अभियुक्त के किराए के मकान थाना क्षेत्र सुल्तान विंग के कोर्टमीत सिंह पुलिस चौकी गली नंबर 3 लकी पेंट हाउस से गिरफ्तारी कर हिरासत पुलिस में लेकर अमृतसर के न्यायालय में चार दिवस ट्रांजिट रिमांड हेतु प्रस्तुत किया। अनुमति मिलने पर थाना रौनापार के हवालात में 18 जुलाई को दाखिल किया गया जिसे शनिवार को न्यायालय भेज दिया गया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया।
रिपोर्ट-सुबास लाल