फर्जी पैनकार्ड बनाकर लोन का पैसा निकालने वाला गिरफ्तार

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। लोगो के पैन कार्ड व आधार कार्ड को एडिट कर फर्जी तरीके से लाखों रूपये के लोन लेकर फर्जी बैंक खातों में ट्रान्सफर कर लोन के रूपये निकालने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान करते हुए जेल भेज दिया।
सारांश अग्रवाल व ऋषभ अग्रवाल निवासीगण पत्थलगांव जिला जशपुर छत्तीसगढ़ ने उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र प्राप्त दिये थे कि मेरे पैन कार्ड व आधार कार्ड को एडिट कर किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपनी फोटो लगाकर हीरा पट्टी आजमगढ़ का पता डालकर फर्जी तरीके से लाखों रूपये के लोन लेकर बैंक खातो में ट्रान्सफर कर लोन के रूपये निकाल लिया है। पैन कार्ड नंबर मेरा होने की वजह से सम्बंधित बैंक द्वारा लोन का पैसा जमा करने की लिए हमंे बार-बार नोटिस दिया जा रहा है, जबकि हमने कोई लोन नहीं लिया है।
उक्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए अपर पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम मुख्यालय लखनऊ, एवं अनुराग आर्य, पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार तकनीकी संसाधनो का प्रयोग करते हुए साइबर क्राइम थाना परिक्षेत्र आजमगढ़ टीम द्वारा अभिसूचना संकलन करके कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तो उक्त प्रार्थना पत्र की जांच से शिवम यादव पुत्र रामप्रसाद यादव निवासी ग्राम पकरडीहा थाना अतरौलिया का नाम प्रकाश में आया। सोमवार को विमल प्रकाश राय, प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना व टीम उपरोक्त जांच में मौजूद थे। जरिये लोकेशन के आधार पर प्रकाश में आये व्यक्ति शिवम यादव पुत्र रामप्रसाद यादव निवासी पकरडीहा थाना अतरौलिया को अतरौलिया बाज़ार से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से अपराध में प्रयुक्त कई आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासबुक व एटीएम कार्ड बरामद हुआ। पुलिस ने उसे संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *