आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। थाना देवगांव पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी देवगांव को फोन पर धमकी दिलाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
बीते 27 जून को प्रभारी निरीक्षक थाना देवगांव द्वारा लिखित तहरीर बाबत प्रभारी निरीक्षक गजानन्द चौबे को मोबाइल नम्बर 9454644948 द्वारा खुद का नाम व पता बताये बिना लोक भवन लखनऊ से बोलना बताते हुए कहा कि तुम 50 हजार रुपये मुझे दे दो नहीं तो यहीं से तुमे अपदस्थ करा दूंगा या तुम्हारी हत्या करा दूंगा। एक मुकदमें से कुछ लोगों को बरी करने का दबाव बनाया। तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में थी। उपनिरीक्षक इल्ताफ खान मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त संजय यादव पुत्र नन्हकू यादव निवासी भुडकी थाना देवगांव को बुढउ बाबा तिराहे के पास से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार