आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। थाना बरदह पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग लडके को बिजली के खम्भे में बांधकर क्रूरता पूर्व मारने पीटने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
बीते 22 अक्टूबर को रामकेश राम पुत्र स्व.राजकुमार निवासी हदिशा दयालपुर थाना बरदह ने थाना पर शिकायत किया कि 18 अक्टूबर को विपक्षी सुरेन्द्र द्वारा अपने चाचा रामाश्रय की मोबाइल चोरी के आरोप में वादी के लड़के रोशन 10 वर्ष को घर से ले गयें तथा अपने घर के समाने स्थित बिजली के खम्भे में हाथ पैर बांधकर मोबाइल के बारे मे पूछते हुए बेटे को क्रूरता पूर्वक मारा पीटा गया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में थी। मंगलवार को पुलिस ने मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त रामाश्रय पुत्र देवनंदन निवासी हदिशा दयालपुर थाना बरदह को देवगांव गोड़हरा रोड हदिशा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान करते हुए जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार