बूढनपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील के अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मिथिलेश सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री को संबोधित नौ सूत्री मांगों का ज्ञापन उपजिलाधिकारी पवन कुमार दीक्षित को सौंपा। अध्यक्ष मिथिलेश सिंह ने बताया कि अधिवक्ताओं की मांग है कि अधिवक्ता समाज के लिए उचित मानदेय की व्यवस्था की जाय। अधिवक्ताओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी सरकार ले।
उन्होंने कहा कि आयेदिन अधिवक्ताओं की हत्या हो रही है। अधिवक्ताओं की सुरक्षा के दृष्टिगत एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट अविलंब लागू किया जाय। अधिवक्ताओं को भी स्वास्थ्य एवं उसके आश्रय दाताओं को मुफ्त में स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जाय। अधिवक्ता की आजादी का हनन किया जा रहा है इस पर रोक लगाई जाय। बार बेंच के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ अधिवक्ताओं की महीने में दो बार बैठक की जाय जिससे बार बेंच का संबंध अच्छा हो। इस अवसर पर मंत्री राम विनय यादव, सूर्य प्रकाश यादव, योगेन्द्र यादव, जगत नारायण तिवारी, शीतला प्रसाद चौबे, बलराम यादव, उपेंद्र पाठक, शैलेन्द्र उर्फ डब्लू चौबे, उमाशंकर पांडे, प्रवीण सिंह, रामहित शर्मा, सौरभ सहाय श्रीवास्तव, दिनेश सिंह, शाहिद आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह