एनसीसी परिसर में मनाया गया सेना दिवस

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। 99 यूपी बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में बुधवार को सेना दिवस समरोहपूर्वक मनाया गया। प्रतिवर्ष, 15 जनवरी को उस महान अवसर को याद करने के लिए ‘सेना दिवस’ के रूप में मनाया जाता है जब जनरल (बाद में फील्ड मार्शल) केएम करियप्पा ने 1949 में अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल सर एफआरआर बुचर से हस्तांतरित, भारतीय सेना की कमान संभाली थी और स्वतंत्र भारत के पहले भारतीय कमांडर इन चीफ बने थे।
इस अवसर पर प्रतीकात्मक रूप से तिरंगे को सशस्त्र सलामी देते हुए वतन पर शहादत देने वाले जाबांजों को नमन किया गया और राष्ट्र तथा सेना के शौर्य की रक्षा हेतु शपथ दिलाई गई। इसके बाद आयोजित एक संगोष्ठी में कैडेटों ने सेना दिवस के अवसर पर अपने विचारों को अभिव्यक्त कर भारतीय सेना के गौरवशाली इतिहास को याद किया।
कमान अधिकारी ले. कर्नल विवेक सिंह चूड़ावत ने कहा कि भारतीय सेना की कमान पूर्ण रूप से भारतीय हाथों में सौंपने और उसके पराक्रमशाली इतिहास की गाथा को याद करने के लिए प्रतिवर्ष 15 जनवरी को सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर सहयुक्त एनसीसी अधिकारी, सूबेदार मेजर रामस्वरूप चौहान, पीआई स्टाफ़ और विविध कालेजों के कैडेट्स उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *