अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जीयनपुर कस्बा में आरएएफ व पुलिस के जवानों ने चुनाव से पूर्व भ्रमण कर अभ्यास किया। पहली बार फ्लैग मार्च में महिला जवान भी शामिल हुई। कस्बा वासियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
बुधवार को जीयनपुर थाने पर उप कमांडेंट प्रमोद एस सिरसट के नेतृत्व में आरएएफ 91 बटालियन के 70 जवान जीयनपुर थाने पर पहुंचे और जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय व पुलिस बल के साथ बैठक के बाद जीयनपुर थाने से लेकर जीयनपुर चौक आजमगढ़ मार्ग कुरैश नगर, समता नगर, नौशहरा, आजाद नगर होते हुए जीयनपुर दोहरीघाट मार्ग भ्रमण किया। नगर पंचायत चुनाव व होली के त्यौहार के पूर्व जीयनपुर कस्बे में आरएएफ के जवान व पुलिस जवानों ने फ्लैग मार्च कर जीयनपुर कस्बे में सुरक्षा का एहसास कराया। कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने कहा कि होली के त्यौहार व शबे बरात व चुनाव में शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है। माहौल खराब करने का शरारती तत्वों ने प्रयास किया तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-फहद खान