लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद में कानून-व्यवस्था और लोकशांति बनाए रखने के तहत पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। थाना देवगांव क्षेत्र के लालगंज में पिता द्वारा पुत्री की गोली मारकर हत्या और उसके मित्र को घायल करने की घटना के बाद, आरोपी नीरज कुमार सिंह सहित तीन शस्त्र लाइसेंस धारकों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में अपराधी प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। अब तक जनपद में कुल 16 शस्त्र लाइसेंस निलंबित या निरस्त किए जा चुके हैं।
निलंबित शस्त्र लाइसेंस धारकों में पकड़ी खुर्द, थाना देवगांव निवासी नीरज कुमार सिंह (पिस्टल), भावारायपुर पट्टी टंडन राय, थाना बिलरियागंज निवासी आजम पुत्र मुस्ताक अहमद (रिवाल्वर), और सबाना मोड़ कस्बा फूलपुर निवासी अफरोज अहमद पुत्र मोहम्मद युसुफ (पिस्टल) शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, ये व्यक्ति विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए गए थे और इनके पास शस्त्र रहना जनहित में उचित नहीं पाया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि जनपद में अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों की गतिविधियों पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है। जिनके पास शस्त्र होने से जनमानस की सुरक्षा को खतरा है, उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद