फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। फूलपुर कस्बा और ग्रामीण इलाकांे मे चेहल्लुम जुलूस को लेकर रविवार को फूलपुर कोतवाल शशि चंद चौधरी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर लोगों से आगामी त्योहारों में शांति तथा सौहार्द्र कायम रखने की अपील की गई। कोतवाल ने कहा कि पहली बार निकलने वाले चेहल्लुम जुलूस के बारे में जांच के बाद ही अनुमति दी जाएगी। कोतवाल ने ताजियेदारो से जुलूस के दौरान आने वाली समस्याओं की जानकारी ली और उसे समय रहते निस्तारण का आश्वासन दिया। चक शाह काफी में पहली बार चेहल्लुम जुलूस के बारे मेें कहा कि इसकी जांच कर स्वीकृति दी जाएगी। कोतवाल ने कहा की कोई भी जुलूस परंपरागत होना चाहिए। इस मौके पर सैय्यद शमीम काजिम, मिसम, गालिब अब्बास, मोहम्मद जाफर, बबलू, अकुर प्रधान, मोहम्मद जाफर, यासिर, अतहुल्लाह आदि थे। रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय
अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आगामी त्योहार विश्वकर्मा पूजा, दुर्गापूजा, दशहरा तथा चेहल्लुम को लेकर स्थानीय थाना परिसर में प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक हुई।संभ्रांत लोगों से आगामी त्योहारों में शांति तथा सौहार्द कायम रखने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि अगर कोई माहौल को…
अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कर्बला की जंग में अपने 72 साथियों के साथ शहीद हुए इमाम हुसैन और शहीदानें कर्बला की याद में मनाया जाने वाला चेहल्लुम जीयनपुर में शिया समुदाय ने मातम कर शहीदाने कर्बला को खिराजे अकीदत पेश की। शहादत को याद कर अजादार रोते रहे। कर्बला में पैगंबरे…
अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना परिसर में चेहल्लुम तथा जन्माष्टमी में शांति और सुरक्षा को लेकर एसडीएम प्रशांत कुमार तथा नवागत थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह के संयुक्त नेतृत्व में बैठक हुई। जिसमें हिंदू मुस्लिम सभी समुदाय के लोग उपस्थित रहे।एसडीएम प्रशांत कुमार ने कहा कि अपने-अपने त्योहार को आपसी…