आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आजमगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में हरिऔध कला केन्द्र में विश्व युवा कौशल दिवस पर कौशल प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, यूथ आई कॉन अवार्ड, बेस्ट प्रशिक्षण प्रदाताओं का सम्मान, जनपद के प्रतिष्ठित उद्यमियों का सम्मान एवं रोजगार मेले में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन रामपाल सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य द्वारा परीक्षित खटाना मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा जनपद के बेस्ट सैलरी पर कार्य कर रहे चयनित अभ्यर्थियों को यूथ आईकॉन अवार्ड एवं बेस्ट प्रशिक्षण प्रदाताओं का सम्मान, प्रशस्ति पत्र एवं अवार्ड देकर किया गया। सीडीओ द्वारा 14 जुलाई को आयोजित रोजगार मेले में चयनित बेस्ट सैलरी वाले 11 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। प्रधानाचार्य, जिला समन्वयक राजकीय आईटीआई नागेन्द्र सिंह के निर्देशन में विश्व युवा कौशल दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कार्यदेशक रविन्द्र नाथ यादव, अवधेश, एमआईएस प्रबन्धक शिवम सिंह, एकता, पंकज श्रीवास्तव तथा आईटीआई एवं कौशल विकास मिशन के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल