आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। दयानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैदोपुर, सम्बद्ध महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ में सत्र 2023-24 के स्नातक प्रथम वर्ष बीए, बीएससी, बीकाम तथा स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए महाविद्यालय के अधिकृत वेबसाइट पर प्रवेश फार्म उपलब्ध है। उक्त आशय की जानकारी प्राचार्य प्रो.प्रेमचन्द यादव ने देते हुए बताया कि प्रवेश फार्म आनलाईन भरने की अंतिम तिथि 21 जून तक है। इसके पश्चात प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित की जायेगी। अंतिम तिथि के अंदर फार्म भरने वाले छात्र छात्राएं ही प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अर्ह होंगे।
रिपोर्ट-सुभाष लाल श्रीवास्तव