आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि पद्म पुरस्कार वर्ष 2024 के लिए ऑन लाइन नामांकन, सिफारशे एक मई 2023 से राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल पर शुरू हो गई है। नामांकन, सिफारशों की अंतिम तिथि आगामी 15 सितम्बर है। केवल ऑन लाइन मोड के माध्यम से प्राप्त नामांकन, सिफारशों पर विचार किया जायेगा। उन्होने समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया है कि अपने क्षेत्रान्तर्गत उक्त का प्रचार-प्रसार कराते हुए ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों को अपनी संस्तुति सहित कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चत करें।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार