आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर एक पीड़िता ने आरोप लगाया कि जमीनी विवाद में दबंगों के चलते उसकी बेटी की जान चली गई और थाने से भी इंसाफ नहीं मिला।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची जीयनपुर थाना क्षेत्र के मछली शहर अजमतगढ़ निवासिनी अकलेश देवी का कहना था कि जमीन विवाद के चलते पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसी आयेदिन मारपीट करते रहते थे। बीते 27 जुलाई को भी विपक्षियों ने घर में घुसकर बड़ी बेटी रोशनी को टारगेट बनाकर तीनो बच्चों को मारपीट कर घायल कर दिया था। इस मामले में थाने में एनसीआरबी दर्ज कर ली गई लेकिन कार्यवाही शून्य रही। इसी के बाबत हौसला बुलंद विपक्षियों ने मौका देखकर पीड़िता की बड़ी बेटी रोशनी को घर में अकेले पाकर जान से मारकर फांसी पर लटका दिया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब इस मामले में थाने पर गुहार लगाने पहुंची तो उल्टा उसकी बेटी पर अनर्गल टिप्पणी करके भगा दिया गया। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि मामले की जांचकर आजाद घूम रहे उसकी बेटी के हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर उचित कार्यवाही की जाय।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार