तंबाकू उत्पादों पर सेस बढ़ाने की अपील

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ (सृष्टिमीडिया़)। ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान के कार्यकर्ताओ के साथ विश्व कैंसर दिवस पर चर्चा करते हुए संस्था के सचिव राजदेव चतुर्वेदी ने बताया कि ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान सहित देश भर के महिला और बाल कल्याण संगठनों ने केंद्रीय बजट 2023-24 में सिगरेट पर राष्ट्रीय आपदा आकस्मिक शुल्क (एनसीसीडी) को बढ़ा कर 16 प्रतिशत करने की केंद्रीय वित्तमंत्री की घोषणा का स्वागत किया है। उन्होंने सिगरेट पर टैक्स बढ़ाने के फैसले की सराहना करते हुए सरकार से अब वे बीड़ी और तंबाकू उत्पादों पर भी कर बढ़ाने की अपील की।
एक फरवरी को संसद में केंद्रीय बजट पेश करते हुए, केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने निर्दिष्ट सिगरेट पर एनसीसीडी को लगभग 16 प्रतिशत संशोधित करने का प्रस्ताव दिया। राजदेव चतुर्वेदी ने कहा कि सिगरेट पर एनसीसीडी में मामूली वृद्धि ने हमारी उम्मीदें बढ़ा दी हैं कि सरकार अगली जीएसटी परिषद की बैठक में बीड़ी और धूम्रपान रहित तंबाकू सहित सभी तंबाकू उत्पादों पर कर बढ़ाने पर विचार करेगी।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *