आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अटेवा के ब्लाक अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव के जन्मदिन पर जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र की अगुवाई में बैठक हुई। बैठक का आयोजन विकास खंड बिलरियागंज के ब्लाक अध्यक्ष धर्मेंद्र के आवास हाफिजपुर चौराहा पर किया गया। बैठक में पुरानी पेंशन पर चर्चा की गयी। वक्ताओं ने कहा कि सबसे पहले अपना मतदान करें आसपास के लोगों को भी जागरूक करें। 25 मई को अपने मुद्दे पर जाकर वोट दें।
ब्लाक अध्यक्ष ने कहा कि ट्रेनिंग जहां चल रही है जीडी ग्लोबल में हरिश्चंद्र पब्लिक स्कूल में हर कर्मचारी अपना वोट करे जिससे हमारा जनपद नंबर वन पर आए। ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सीपी यादव ने कहा कि लगातार जीडी ग्लोबल हरिश्चंद्र पब्लिक स्कूल में कर्मचारियों को उत्साहित किया जा रहा है कि आप लोग अपने मत का प्रयोग करके ही जाएं। कर्मचारियों की बस यही मांग है कि पुरानी पेंशन बहाल किया जाय। राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आह्वाहन पर कर्मचारियों द्वारा अपने मत का प्रयोग सभी जिलों में किया जा रहा है। इस अवसर पर अटेवा जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव, नवल किशोर, कोषाध्यक्ष कन्हैया विश्वकर्मा, दिनेश कुमार यादव, बदायूं के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार, राकेश प्रजापति, जिला मीडिया प्रभारी गुलाब चौरसिया, जिला संगठन मंत्री अखिलेश कुमार यादव, संगठन मंत्री जनार्दन यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार