आदि शिव व दत्तात्रेय के अलावा धरती पर कोई पूर्ण गुरु नहीं हुआ: बाबा विशाल भारत

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय विकास खंड के मई खरगपुर गांव स्थित आत्म अनुसंधान आश्रम परिसर के जया-विजया हाल में रविवार को गुरु पूर्णिमा पर परिवार गोष्ठी आयोजित की गयी। बाबा विशाल भारत ने कहा कि आदि शिव व दत्तात्रेय के बाद मुझे नहीं लगता कि इन दो नामो के बाद धरती पर कोई पूर्ण गुरु हुआ हो। मेरा मानना है कि पूर्णता को प्राप्त कोई गुरु ही नहीं हुआ है। आंशिक गुरु हुए हैं।
उन्होंने कहा कि गुरु वशिष्ठ को यह दर्जा प्राप्त था वह राम के गुरु थे, राम तो महातत्व थे। वह तो खुद गुरुओं के महागुरु थे। मैं गुरु बनने नहीं चला था। मैंने किसी को शिष्य नहीं बनाया। गोष्ठी देर रात्रि तक चली जिसके बाद श्रध्दालुओ ने परिसर में एक मन्दिर में स्थापित मां महाकाली, मां महालक्ष्मी, मां महासरस्वती, गोरक्षनाथ, अधोरेश्वर महाप्रभु, कुण्ड में बने मंदिर मां भगवती की आरती पूजन व परिक्रमा कर श्रद्धालुओं ने मनोकामना पूर्ण होने की कामना किया। इस अवसर पर दिवाकर राय, आचार्य सर्वेश, विजयधर राय, बीके सिंह, सन्तोष कुमार पाठक, अनुरुद्ध राय, अनिल भूषण, नरेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह, ध्रुव सिंह आदि उपस्थित रहे। आरती के उपरांत देर रात्रि भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। संचालन प्रधानाचार्य रामनयन सिंह ने किया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *