रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के आवंक कोटिला मार्ग पर बुधवार क़ो बारिश से सड़क के तालाब बनने से नागरिक परेशान हैं। मार्ग बनाने के शिलान्यास के बाद भी दुश्वारियां कम न होने से नागरिकों मंे रोष है। कार्यदायी संस्था का खामियाजा नागरिक भुगत रहे हैं। एक दर्जन राहगीर चोटिल हुए। नागरिकों ने रोड नहीं तो वोट नहीं की नारेबाजी कर बिरोध जताया।
आजमगढ़ वाराणसी नेशनल हाइवे से कोटिला अवंतिकापुरी मार्ग निकला है। श्रद्वालुओं के आवागमन के लिए यही मार्ग है। इसी मार्ग से मंगरावा, सिरसाल, खालिसपुर, बरामदपुर, मदारपुर, कोईलाड़ी समेत दो दर्जन गावों का आवागमन है। एक दर्जन स्कूलों के छात्रों को भी गुजरना पड़ता है। मार्ग की दशा है कि कोटिला बाजार के हाइवे की सड़क ऊंची होने से यह सड़क नीचे हो गई है। पहले से ही गिट्टी दिखती नहीं गड्ढे ही हैं और बारिश होते ही सड़क लबालब हो गई। बुधवार को साइकिल सवार. बाइक सवार गिर कर जख्मी हुए वहीं छात्रों के कपड़े खराब हुए। नागरिकों की मांग को देखते हुए लालगंज सांसद संगीता आजाद ने मार्ग के निर्माण का शिलान्यास कुछ माह पूर्व किया था। उम्मीद थी दशा सुधरेगी लेकिन अभी तक कार्य शुरु नहीं हुआ। कार्यदायी संस्था अल्फा कांट्रेक्शन द्वारा कार्य होना है। बुधवार को चोटिल होने के बाद मौके पर नागरिकों ने रोड नहीं तो वोट नहीं की नारेबाजी की। क्षेत्र के प्रधान जाहिद खां, .महेन्द्र कुमार, अरुण कुमार, मुखराम गुप्ता, गुलाबचंद आदि ने कहा कि मार्ग की दशा के चलते व्यापारी, किसान, छात्र सभी बेहाल हैं।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा