अनुराग ठाकुर के बयान से कांग्रेसियों में उबाल

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा नेता अनुराग ठाकुर के कथित बयान पर जनपद के कांग्रेसियों में उबाल आ गया और उनके खिलाफ़ प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया। जिसका नेतृत्व शहर अध्यक्ष मोहम्मद नजम शमीम और अध्यक्षता मनोज कुमार सिंह ने किया।
एआईसीसी सदस्य कौशल कुमार सिंह मुन्ना ने कहा कि अनुराग ठाकुर की जाति जानने में मुझे तनिक भी रुचि नहीं है, लेकिन अपने चरित्र का परिचय आप बार बार देते हैं। ‘गोली मारो’ जैसे भड़काऊ भाषण देकर और सदन में राहुल गांधी की जाति पूछकर हर बार ऐसे नफ़रत वक्तव्य इसलिए बोलते हैं क्योंकि आपकी पार्टी में यही आपकी उपयोगिता है। अध्यक्ष मोहम्मद नजम शमीम ने कहा कि निर्मला सीतारमण जातीय जनगणना पर हंस रही थीं और भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने सारी मर्यादा ही लांघ दी जिसकी जितनी निंदा और भर्त्सना की जाए कम है। राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी को बेरोज़गारी, महँगाई, अग्निवीर, किसानों, जातिगत जनगणना जैसे मुद्दों पर चारों ओर से घेर लिया है इसीलिए अनुराग ठाकुर जैसे लोगों को मर्यादा भंग करने के लिए अब मैदान में उतारा गया है।
इस अवसर पर मोहम्मद मुन्नू यादव, प्रदीप यादव, रामगनेश प्रजापति, बेलाल अहमद बेग, अंसार अहमद, मनोज सिंह, शाहिद खान, अजीत राय, नदीम ख़ान, मिर्ज़ा बरकत उल्लाह बेग, शीला भारती, मुन्नू मौर्य, रामप्यारे यादव, सूरज गुप्ता, श्याम सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *