आजमगढ (सृष्टिमीडिया)। पांडेय बाजार तिराहा केनरा बैंक के सामने श्रवण सोनकर के आवास पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें चेचक प्रतिरोधक दवा का वितरण किया गया। शिविर में डा. देवेश दुबे, डा.रणधीर सिंह, डा.नीरज सिंह ने अपनी सेवाएं दी।
शिविर को संबोधित करते हुए डा.देवेश दुबे ने बताया कि चेचक एक विषाणु जनित रोग है। श्वासशोथ एक संक्रामक बीमारी थी, जो दो वायरस प्रकारों, व्हेरोला प्रमुख और व्हेरोला नाबालिग के कारण होती है। चेचक का वायरस सीधे एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है और संक्रमित व्यक्ति द्वारा सांस लेने या खांसने से निकलने वाली नमी की बूंदों से दूषित हवा में सांस लेने से होता है। संक्रमित व्यक्ति द्वारा उपयोग किए गए कपड़ों या बिस्तर की चादर के संपर्क में आने से भी रोग फैल सकता है। चेचक आमतौर पर उन लोगों में फैलता है जिनका संक्रमित व्यक्ति के साथ निकट व्यक्तिगत संपर्क होता है। बहुत कम मामलों में, चेचक एक बंद वातावरण में हवा के माध्यम से फैलता है। शिविर में लगभग 220 मरीजों को निःशुल्क दवा वितरण किया गया। आयोजक मोहम्मद अफजल सभासद गुरुटोला, गणेश सोनकर, ओम प्रकाश ठठेरा ने सभी आगंतुकों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर निशीथ रंजन तिवारी, गुड्डू खरवार, रामजन्म निषाद, मनीष कृष्णा आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार