लिपिक को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

शेयर करे

पवई आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकासखंड पवई के बाल विकास परियोजना के वरिष्ठ लिपिक को मंगलवार दोपहर लगभग 3 बजे एंटी करप्शन की टीम ने कार्यालय में 5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। यह रिश्वत आंगनबाड़ी कार्यकत्री को अगली प्रोत्साहन राशि की किस्त भेजने के लिए मांगी गई थी। लिपिक की गिरफ्तारी के बाद बाल विकास परियोजना कार्यालय में अफरा तफरी मची रही।
पवई थाना क्षेत्र के नाटी गांव निवासी रामेश्वर ने एंटी करप्शन टीम को शिकायत करते हुए बताया था कि उनकी पत्नी सुषमा पवई ब्लाक स्थित आंगनबाड़ी केंद्र नाटी में कार्यकत्री हैं। रामेश्वर ने आरोप लगाया कि कार्यालय में तैनात लिपिक रामफेर पांडेय ने प्रोत्साहन राशि की अगली किस्त देने के एवज में रिश्वत मांगी थी। रामेश्वर ने लिपिक से लेनदेन की बात की जहां उन्होंने मंगलवार को दोपहर बाद कार्यालय में बुलाया और लेनदेन की बात शुरू की। रकम लेने के बाद उन्होंने जेब में रुपए रख लिए इसके बाद एंटी करप्शन टीम कार्यालय के अंदर दाखिल होकर रुपए बरामद कर लिए। टीम को देखकर लिपिक के होश उड़ गए। टीम लिपिक को पड़कर अपने साथ ले गई।
रिपोर्ट-नरसिंह यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *