हीट स्ट्रोक से गयी एक और की जान

शेयर करे

महराजगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विगत कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी आमजन के लिए आफत बन गयी है। महराजगंज थाना क्षेत्र के क़स्बा महराजगंज में विकास खंड कार्यालय के सामने रामपुर सुदी चक राजा थाना तहबरपुर निवासी राधेश्याम गुप्ता 58 वर्ष पुत्र अच्छेलाल गुप्ता की हीटस्ट्रोक से मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक राधेश्याम गुप्ता विगत 3-4 सालों से महराजगंज विकास खंड कार्यालय के सामने रूम लेकर चाय की दुकान चलाता था। बुधवार शाम दुकान के ऊपर उज्जवल कालेज के एक कमरे में राधेश्याम गुप्ता को मृत अवस्था में कालेज प्रबंधक सैलानी सैनी ने देखा तो उन्होंने तत्काल स्थानीय थाने को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार मिश्र ने विधिक कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट-राजनरायन मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *