आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। थाना मेंहनगर पुलिस ने 3 जुलाई को वी-मार्ट रोडवेज के पास हुई 7.11 लाख रुपये के लूट की घटना में संलिप्त 25 हजार रूपये का इनामियां व हिस्ट्रीशीटर चन्द्रजीत यादव उर्फ पत्तर को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से लूट के 45,200 रूपये, एक देशी तमंचा, 3 खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक मोटर साइकिल व एक मोबाईल बरामद किया।
प्रमोद कुमार पुत्र रामसेवक निवासी रानीपुर थाना मुबारकपुर रेडियेन्ट कैश मैनेजमेंट सर्विस लि. गोरखपुर में कलेक्शन का काम करता है। तीन जुलाई को बदमाशों ने वी-मार्ट के पास 7,11,911 रूपया बंदूक सटाकर पैसे से भरा बैग छीन कर भाग गये थे। उक्त मामले में पुलिस छः आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। रविवार को पुलिस ने मोहम्मदपुर नियामदपुर लिंक रोड के पास मुठभेड़ के दौरान चन्द्रजीत यादव उर्फ पत्तर पुत्र तिलकधारी यादव निवासी हटवा आइमा थाना मेंहनगर को घायल कर गिरफ्तार कर लिया। उसके बाएं पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार