रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कस्बे में आर्य समाज का 80वां वार्षिकोत्सव सत्संग समारोह सोमवार को प्रारंभ हुआ। तीन दिवसीय कार्यक्रम मंे पहले दिन बाजार में शोभा यात्रा निकाली गयी।
कस्बे के रानी पोखरा गली स्थित आर्य समाज मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में सोमवार को दोपहर बाद शोभा यात्रा निकली। शोभा यात्रा में जहां श्रीराम की झांकी रही वहीं आजादी के सिपाही सरदार भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की फांसी की झांकी विशेष आकर्षक की केन्द्र रही। झांकी मंे आगे गाजे बाजे के साथ पथसंचालन और अन्य झांकियां रही। झांकी जहां ठेले पर रही वहीं ट्रैक्टर ट्राली पर विद्वान कथा वर्णन भी करते रहे। कार्यक्रम स्थल से शुरु होकर कस्बे में भ्रमण कर मंदिर प्रांगण में पहुंची। यहां राष्ट्र रक्षा सम्मेलन, गोरक्षा सम्मेलन के साथ अन्य कार्यक्रम हुए। भजनोपदेश में दिनेश पाशिक अमृतसर, श्वेता आर्या अंबाला ने भजनोपदेश प्रस्तुत किया। यह प्रतिदिन चलेगा। समापन 26 अप्रैल को होगा। इस दौरान कुमार वर्मा, अशोक जायसवाल, संजय जायसवाल, जय भारत गुप्ता, पंकज राठौर, सरसचंद, शारदा, राजकुमार गुप्ता, उदय प्रताप, आभा गुप्ता, मीरा जायसवाल आदि उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा