वार्षिक कार्यक्रम बच्चों के चौतरफा विकास का माध्यम-एडीएम

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। हरबंशपुर स्थित सर्वाेदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण संचेतना वार्षिकोत्सव के अंतर्गत वार्षिक कार्यक्रम तथा फन एण्ड ऐनुवल फिस्टा कम फेटे का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम पर मुख्य अतिथि के रूप में राहुल विश्वकर्मा एडीएम प्रशासन, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में रोहित कुमार यादव एसडीएम सदर रहे।

कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के द्वारा माँ सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित व दीप प्रज्जवलित कर के किया गया। मंचासीन संस्था के संस्थापक प्रबन्धक राजेन्द्र प्रसाद यादव, निदेशिका कंचन यादव, प्रधानाचार्य विधान तिवारी ने भी माँ सरस्वती की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन समर्पित कर वन्दन किया। तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वन्दना के साथ की गई। इसी क्रम में छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा बूम-बूम डांस, अन्य के द्वारा हरियानवी डांस, राजस्थानी डांस, कठपुतली डांस, अनेकता में एकता को दर्शाते हुए डांस, रिश्तों की समृद्धि डोर को दर्शाता डांस, महिषासुर मर्दनी डांस की प्रस्तुति अत्यंत मोहक एवं जीवन्त सी प्रतीत हो रही थी। सर्वाेदय परिवार, जिसमें सीबीएसई, यूपी बोर्ड, डिग्री कालेज, फॉर्मेसी कालेज तथा पॉलिटेक्निक कालेज के बच्चों के द्वारा देश के विभिन्न क्षेत्रों में होने वाले सांस्कृतिक नृत्य, लोक नृत्य आदि का मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। इन सबके माध्यम से एक भारत श्रेष्ठ भारत की स्थापना व अनेकता में एकता को पिरोकर, बच्चों को इस लायक बनाना कि भविष्य में ये इसके अनुकूल अपने आप को ढाल सकें। इस अवसर पर विद्यालय के रॉक-बैंड की तरफ से वाद्य यंत्रों के द्वारा शानदार प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम के अन्त में लकी ड्रा के माध्यम से बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि यह वार्षिक कार्यक्रम बच्चों के चौतरफा विकास का माध्यम है। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण के विकास के लिए विद्यालय का होना महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों ने बच्चों से अपने लक्ष्य के प्रति सजग रहने व उसको आत्मविश्वास के साथ पूर्ण करने का तरीका बताया तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *