निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सालाना महान गुरुमत समागम ऐतिहासिक गुरुद्वारा चरण पादुका साहिब निजामाबाद का 17 मार्च से प्रारम्भ होगा और समापन 19 मार्च को बड़ी श्रद्धापूर्वक मनाया जायेगा जिसमें अनेक पन्थक विद्वान प्रचारक रागी सिंह संगतों का दर्शन होगा। उक्त आशय की जानकारी निजामाबाद गुरुद्वारा में प्रेसवार्ता के दौरान जत्थेदार बाबा सतनाम सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिए सोमवार से सन्देश यात्रा पूर्वांचल के विभिन्न शहरों में जायेगी जिसमें बाबा सतनाम सिंह, जगदीश सिंह, वलिन्दर सिंह, हरजिंदर सिंह, गुरुप्रीत सिंह, संदीप सिंह, परमबीर सिंह, प्रिंस सिंह, दिलीप कौर, हरमन प्रीति कौर आदि शामिल रहेंगे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र