अटूट लंगर के साथ समाप्त हुआ सालाना गुरुमत

शेयर करे

निजामाबाद आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ऐतिहासिक गुरुद्वारा चरण पादुका साहिब में चल रहे तीन दिवसीय सालाना गुरुमत समागम रविवार को देर शाम समाप्त हो गया। सुबह 9 बजे दरबार साहिब एवं तमसा तट के गुरुनानक घाट गुरुद्वारा साहिब में श्री अखण्ड पाठ साहिब की समाप्ति हुई। कड़ा प्रसाद वितरित करने के बाद संगतों एवं स्थानीय श्रद्धालुओं ने गुरुग्रंथ साहिब को लेकर भजन कीर्तन करते हुए दीवान हाल में स्थित फूलों से सजी पालकी में रखा। दीवान हाल में सन्तों ने प्रवचन और रागी जत्थों ने भजन गाकर लोगों का मन मोह लिया। लंगर हाल में दिनभर अटूट लंगर चलता रहा। जहां सभी श्रद्धालुओं ने पहुंचकर लंगर छका। गुरु का ताल आगरा के बाबा राजेन्द्र सिंह इंदौरिया ने अतिथियों, सिख संगतों के प्रधान एवं समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जत्थेदार बाबा सतनाम सिंह, अधिशाषी अधिकारी प्रहलाद पांडेय, जगदीश सिंह बाबा केवल सिंह, हरिजीत सिंह, गतका मास्टर गुरुनाम सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। अंत मे गुरुद्वारे के जत्थेदार बाबा सतनाम सिंह ने आये हुए आगुन्तकों के आभार प्रकट किया।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *