छात्रों को वितरित किया गया वार्षिक परीक्षाफल

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सिधारी स्थित महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल में अभिनंदन एनुअल रिजल्ट डिस्ट्रीब्यूशन सेरिमनी का आयोजन भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत लक्ष्मण मौर्य अध्यक्ष जिला कोऑपरेटिव बैंक, मनीष सिंह क्षेत्रीय सह संयोजक, शिक्षक प्रकोष्ठ, गोरखपुर क्षेत्र, गोविंद दुबे, रमाकांत वर्मा, शिवगोविंद सिंह, डॉ दीपक पांडे नोडल ऑफिसर पीजीआई, विद्यालय प्रधानाचार्य रामनयन मौर्य, उपप्रधानाचार्य एस.एन. यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुरुआत की।

विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना, गणेश वंदना, स्कूल चले हम, रानी लक्ष्मीबाई थीम डांस की बेहतरीन प्रस्तुति से सब का मन मोह लिया। इसके बाद अभिनंदन स्वरूप मंच पर अपनी अपनी कक्षाओं में मेधावियों को उत्कृष्ट स्थान अर्जित करने पर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक डीपी मौर्य ने नये सत्र 2024-25 के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी और और बच्चों को भविष्य में बेहतर प्रदर्शन कर जिम्मेदार नागरिक बनकर देश सेवा करने की प्रेरणा दी।
विद्यालय कोऑर्डिनेटर-आनंद मौर्य, एक्टिविटी इंचार्ज- धीरेंद्र मोहन, एक्टिविटी हेड- शरद गुप्ता, किशन यादव, रामचरण मौर्य, बृजराज यादव, कमलेश यादव, नीतू भारती, दिनेश यादव, नीरज यादव, आरके यादव, अनिल राजभर, सोनल सिंह, अनुराधा, आरोही मोदनवाल, जितेंद्र तिवारी, राजेश यादव, शुभम मौर्य, असरार अहमद, अभिषेक कुमार, साधना गुप्ता, सरिता मिश्रा, प्रगति सिंह, प्रीति गुप्ता, संध्या यादव, जूही राय, प्रेमा यादव, निहारिका गुप्ता, प्रीति यादव, दीपिका सिंह, प्रिया श्रीवास्तव, आदित्य मिश्रा, महेंद्र यादव, विनोद राव, तेज प्रकाश, अरविंद यादव, बृजलाल मौर्य आदि लोगों का सराहनीय योगदान रहा।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *