संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सेंट जेवियर्स हाई स्कूल मनरा सरायमीर में बड़े ही धूमधाम के साथ वार्षिक परीक्षा फल व खेलकूद एवं भव्य सहशिक्षा क्रियाकलापों के विजेताओं को पुरस्कार व मेडल प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सेंट जेवियर ग्रुप के डायरेक्टर तिमांशु झा प्रिंसिपल विजय कुमार जायसवाल वाइस प्रिंसिपल सुमित सिंह आदि ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पूजन किया। विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसी क्रम में बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने विद्यालय के बच्चों को अंकपत्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बच्चों को संबोधित करते हुए अमित कुमार ने कहा कि बच्चे कल के भविष्य हैं। परीक्षा में उत्कृष्ट अंक लाने वाले बच्चों को प्रोत्साहित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार जायसवाल ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। अवसर पर विद्यालय के मैनेजर अमित कुमार झा, किरण यादव, ऊषा मौर्या, शालू तमांग, सुधा यादव, मीनाक्षी सिंह, सलोना, ज्योति राय, प्रीति राजी, मोहम्मद जैद, सुषमा, सुरेश, संजीव, विशाल, चंद्रभूषण, गौरव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-राहुल यादव