अतरौलिया आजमगढ (सृष्टिमीडिया़)। स्थानीय नगर पंचायत के सम्मो माता स्थित एमपी मेमोरियल चिल्ड्रेन स्कूल में वार्षिकोत्सव रंगारंग कार्यक्रम के बीच हर्षाेल्लास पूर्वक मनाया गया। मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह रहे। सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। तत्पश्चात विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चे व बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लोगो का मन मोह लिया।
बच्चियों द्वारा मां सरस्वती का गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चे और बच्चियों द्वारा कुल 80 गीत, नाटक, ग्रुप डांस प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। यूकेजी के बच्चों ने दिल है हिंदुस्तानी और चटक मटक पर दिल छू लेने वाला कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कक्षा 9 के बच्चों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के परिस्थिति में लोगों की आंखें नम हो गयी। मुख्य अतिथि जय नाथ सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से गांव गरीब किसान के बेटों के अंदर छुपे प्रतिभागियों को एक मंच मिलता है। उन्होंने कहा कि मुगलों का इतिहास पढ़ाने से कहीं न कहीं हम अपने योद्धाओं को भुला देते थे। सरकार के इस निर्णय से हम अपने माटी से जुड़े वीर योद्धाओं का इतिहास पढ़ने व समझने का मौका मिलेगा। प्रबंधक राणा प्रताप सिंह ने लोगो का आभार ब्यक्त किया। इस मौके पर जितेंद्र सिंह गुड्डू, चंद्रजीत तिवारी, हरीश तिवारी, सुनील पांडेय, महेंद्र यादव दिनेश मद्धेशिया धर्मेंद्र निषाद राम चन्द्र जायसवाल आनंद तिवारी, दीपक सिंह, प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह, दीपक सिंह, राजवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद